भारत में कोरोनावायरस के कई मामले सामने आने के कारण लोग अलर्ट हो गए हैं। बुधवार को पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है कि वे इस साल किसी भी होली मिलन समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे। इसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली मिलन समारोह से दूर रहने का फैसला कर लिया है।
सीएम योगी ने ट्विट करते हुए लिखा कि कोरोना वायरस एक संक्रामक वायरस है और इसका संक्रमण एक दूसरे से फैलता है, इसलिए उपचार से महत्वपूर्ण है बचाव। मेरी सभी प्रदेशवासियों से अपील है कि सामाजिक समारोहों में जाने से बचें और अपनी व अपने परिवार की अच्छी तरह से देखभाल जिम्मेदारी के साथ करें। मैं भी होली मिलन जैसे पवित्र आयोजन से व्यापक जनहित में दूर रहूंगा। सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी हर साल होली का त्यौहार गोरखनाथ मंदिर में मनाते हैं और इस बार भी होली की शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए 9 मार्च को गोरखपुर आने वाले हैं। लेकिन अब वे किसी भी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे। बता दें कि इसके लिए बड़ी संख्या में बाहर से फोर्स भी मंगाई गई है, वहीं होलिका दहन से लेकर शोभा यात्रा तक के लिए 70 से अधिक प्रशासनिक अफसरों की ड्यूटी लगाई गई है।
सभी एडीएम को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है तो वहीं छह अफसरों को जोनल मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा होलिका दहन और होली शोभा यात्रा के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट, मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई है। ऐसे में सीएम के इस एलान से लोग सकते में आ गए हैं।