कोरोना वायरस: वक्फ संपत्तियों की आय से जरूरतमंदों की होगी मदद, बोर्ड ने दिए निर्देश

कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में फंसे लोगों की मदद वक्फ संपत्तियों की आय से की जाएगी। सुन्नी वक्फ बोर्ड ने सभी मुतवल्लियों को जरूरतमंदों की मदद करने के निर्देश जारी किए हैं।


सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जूफर अहमद फारूकी ने मुतवल्लियों/प्रबंध समितियों को जारी निर्देश में कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में गरीब तथा असहाय लोगों, विशेष रूप से वे लोग जो भूखे-प्यासे अपने गंतव्य को पैदल ही लौट रहे हैं, उन्हें वक्फ की आय से खाने-पीने की वस्तुएं तथा दवाइयां मुहैया कराएं। इस संबंध में स्थानीय प्रशासन को भी सूचित कर दें ताकि कहीं कोई बाधा उत्पन्न न होने पाए।

शिया वक्फ संपत्तियों में बना लें अस्थायी अस्पताल
यूपी शिया सेंट्रल बोर्ड पहले ही प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों से वक्फ संपत्तियों का इस्तेमाल कोरोना के इलाज के लिए अस्थायी अस्पताल बनाने में करने की अपील कर चुका है।

इसके अलावा बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी 50 हजार से पांच लाख रुपये या इससे ज्यादा सालाना आमदनी वाली वक्फ संपत्तियों से गरीब परिवारों को राशन बांटने को कह चुके हैं।