कोरोना मरीज के घर को ही बना दिया क्वारंटीन सेंटर, सैनिटाइज कर बाहर से किया बंद

आगरा में कॉलेज संचालक के बेटे में कोरोना वायरस का संक्रमण मिलने के बाद उनके घर को ही क्वारंटीन सेंटर बना दिया गया है। इसमें सभी परिजन 14 दिन तक रहेंगे। इनके नमूनों की भी जांच कराई जाएगी। उधर, मरीज का इलाज एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है।  


सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीज के घर को सैनिटाइज कर बाहर से बंद कर दिया है। घर के आसपास भी टीम ने सैनिटाइज किया है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों की जांच के लिए स्वास्थ्य सर्वे भी किया जाएगा। लोगों से बाहर न निकलने की अपील की गई है। 

शहर के मोहनपुरा क्षेत्र में कोरोना मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसके घर के फर्श, शौचालय, दरवाजा, दीवारें, वाहन समेत घर का सभी सामान को सैनिटाइज किया। इनके परिजनों को इसी में ठहराते हुए बाहर से घर बंद कर दिया है। 



यूके से लौटा है छात्र


शहर में रविवार को कोरोना संक्रमण का एक और केस मिला। रावली क्षेत्र के कॉलेज संचालक के बेटे और 11 वीं के छात्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वो 18 मार्च को यूनाइटेड किंगडम (यूके) से लौटा था। 

उसका और उसके पिता के नमूने शनिवार को जांच के लिए भेजे गए थे। रविवार शाम को रिपोर्ट आई। इसमें पिता की नेगेटिव और बेटे की पॉजिटिव आई।संक्रमित छात्र को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उसके पूरे परिवार को क्वारंटीन में किया गया है। 

जिले में 48 घंटे में यह तीसरा और अब तक का 11 वां मामला है। इनमें से सात ठीक हो चुके हैं। शहर में कोरोना संक्रमित मिल चुके सभी 11 वही लोग हैं, जो विदेश से लौटे या फिर उनके सीधे संपर्क में रहे।