हरियाणा-राजस्थान से सटी मथुरा जिले की सीमाएं सील, बाहर से आने वाले लोगों को रोका

मथुरा जिले में हरियाणा और राजस्थान से सटी सीमाओं को सोमवार से सील कर दिया गया है। इन सीमाओं से मथुरा में प्रवेश करने वालों को रोक दिया गया। कई लोगों को वापस भी कर दिया गया। केंद्र और प्रदेश सरकार के आदेश के बाद पुलिस प्रशासन ने यह कदम उठाया है। 


लॉकडाउन के छठवें दिन सोमवार को केंद्र और प्रदेश सरकार के आदेश मिलते ही पुलिस प्रशासन ने राजस्थान और हरियाणा से लगती सीमाएं सील कर दीं। आगरा-दिल्ली हाईवे पर कोटवन सीमा पर बैरियर लगाकर पैदल आ रहे लोगों को मथुरा की सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया गया। 

इसके अलावा राजस्थान के मथुरा-भरतपुर मार्ग के जाजनपट्टी, गोवर्धन-डीग मार्ग, गोवर्धन के गांव कौंथरा और गांठौली से जुड़ी राजस्थान की सीमा को भी सील कर दिया गया। उधर, ओल पर भी राजस्थान की सीमा पर बैरियर लगा दिया गया है। लगातार पुलिस की टीमें नजर रखे हुए हैं। 

शहर में जाने वाले मार्गों पर भी बैरियर लगाकर पुलिस पूरी मुस्तैद दिख रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गौरव ग्रोवर ने बताया कि सीमा सील कर दी गई हैं। किसी को मथुरा की सीमा में नहीं घुसने दिया जाएगा। कोताही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



मुसाफिरों को बसों से पहुंचा गया


राजस्थान से आए लोगों को घरों तक पहुंचाने के लिए रोडवेज ने 16 बसों का इंतजाम किया। यह बसें गोरखपुर, लखनऊ और बरेली के लिए रवाना की गईं। रविवार को नए बस अड्डे पर अचानक भीड़ आ गई। काफी देर तक लोगों को बसें नहीं मिलीं। शोर होने पर जिला प्रशासन ने रोडवेज बसों का इंतजाम करके भिजवाया।

यह सभी सवारियों को 16 बसों से लखनऊ, गोरखपुर और बरेली के लिए भेजा गया है। मथुरा डिपो के एआरएम विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि रविवार को राजस्थान से अचानक भीड़ आ गई। सोमवार की दोपहर तक कोई भी बसें किसी भी जनपद के लिए नहीं भिजवाई गईं हैं। सवारियां पर्याप्त होने पर जिला प्रशासन की अनुमति मिलने पर बसें डिपो से निकलवाई जा रही हैं।