यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम की एसी बस जनरथ, स्लीपर, वॉल्वो और स्कैनिया में यात्रियों को अब बोतल बंद पानी नहीं मिल सकेगा। प्यास बुझाने के लिए उन्हें बस अड्डा आने का इंतजार करना होगा या बस में सवार होने से पहले वाटर एटीएम से पानी खरीदना होगा।
एसी बसों में बोतलबंद पानी मिलने की सुविधा 16 मार्च से खत्म कर दी जाएगी। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने प्लास्टिक की बोतलों के प्रयोग को रोकने के लिए ये निर्णय लिया है।
प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने बुधवार को बताया कि निगम में प्लास्टिक को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने के लिए इरादे से बोतल बंद पानी की सुविधा खत्म करने का निर्णय लिया है।
इस संबंध में सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों /सेवा प्रबंधकों एवं समस्त सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (डिपो) को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि 15/16 मार्च की आधी रात से बोतल बंद पानी मुहैया कराने की व्यवस्था को खत्म कर दें।